मांडर: कठचाचों स्थित मिशनरी कब्रिस्तान में शनिवार को पुराने कब्रिस्तान खोदकर शव को दफनाने की शिकायत की गई थी जिसके बाद प्रशासन आई हरकत में
मामला मांडर थाना क्षेत्र के कठचान्चों निवासी पास्कल कुजूर ने यह कहते हुए थाने में आवेदन दिया कि उसकी मां के कब्र को खोदकर किसी ने वहां दूसरे शव को दफना दिया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह द्वारा वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद एसडीओ द्वारा सीओ को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए उस कब्र की खुदाई करवाने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह, वी डि ओ सुलेमान मुंडरी तथा पुलिस बल की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए कब्र की खुदाई की गई पर जहां जांच में उस क़ब्र पर किसी दूसरे का शव नहीं बरामद हुआ।
पास्कल के अनुसार कुछ लोगों ने शनिवार की सुबह तीन बजे वहां रोने धोने की आवाज सुनी थी। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कब्र की छेड़-छाड़ की गई थी। इसी अंदेशे को देखते हुए उसने मामले की जांच को लेकर गुहार लगाई थी। इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो गए थे।