RANCHI: विपक्ष के चंद नेताओं का बयान आया कफन को लेकर के तरह तरह के बातें कह रहे हैं इस आपदा की घड़ी में झारखंड सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए दूसरे राज्यों के मुकाबले में झारखंड की स्थिति बहुत बेहतर है मुख्यमंत्री दल भात योजना के द्वारा गरीबों को खाना पहुंचाया जा रहा है तरह-तरह के कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है रही बात कफन की तो माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने तो कफन देने की बात कही है भाजपा की सरकार ने तो बिहार और यूपी में मृत लोगों के शरीर पर से राम का नाम लिखा हुआ कफन लूटने का काम किया है जिंदा तो जिंदा मृत लोगों को भी शर्मिंदा करने से यह भाजपा की सरकार बाज नहीं आ रही है।
















