Home Jharkhand कैरो चौक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका

कैरो चौक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका

कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट

सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जनप्रतिनिधियो का अपमान कर रही है-लखन उराँव

कैरो ( लोहरदगा ) : – प्रखण्ड कैरो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रखण्ड अध्यक्ष लखन उराँव के अध्यक्षता में राज्य भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का कैरो चौक में पुतला दहन किया गया । प्रखण्ड अध्यक्ष लखन उराँव ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए देश के सर्वोच्च सदन के सदस्य पर मुकदमा दायर कर जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही है जनता इस अपमान को देख रही है और इसका बदला राज्य के दोनों विधानसभा उप-चुनाव मे अवश्य ही लेगी ।वेरमो एवं दुमका में राजग गठबंधन की उम्मीदवार की जीत निश्चित है । मौके पर ” जिला भाजपा उपाध्यक्ष सूरज मोहन साहु ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे वड़ा लोकतांत्रिक पार्टी है राष्ट्र भक्ति एवं राजद्रोही की परिभाषा भाजपा को क्षेत्रीय दलों से सीखने की आवश्यकता नहीं है । भाजपा का उद्देश्य ही है जनता की सेवा करने को लेकर राजनीति करती है । मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नजीर आलम खान ने कहा कि हेमन्त की झूठी सरकार अब 01 वर्ष का कार्यकाल पूरी करने जा रही है और एक भी जनहित की योजनाए धरातल पर दिखाई नहीं पड़ रही हैं । प्रति दिन इस सरकार के मुखिया व मंत्री केन्द्र सरकार के आरोप प्रत्यारोपण में अपनी कीर्तिमान स्थापित करने पर तुली हुई हैं । केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राशि को सरकार ख़र्च कर पाने में पूरी तरह विफल साबित हुई हैं । इस सरकार जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल की चुनाव से पूर्व इनके घोषणा पत्र में था कि पहली केबिनेट के वैठक में किसानों हम केसीसी ऋण माफ करेंगे परन्तु आज तक किसानों का ऋण माफी नहीं हुई । राज्य के किसान, युवा , महिला सभी राज्य सरकार के प्रति आक्रोशित दिखाई पड़ रहे हैं । मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष बजरंग उराँव ने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासी भाई बहनों की नित्य हत्या, वलात्कार, दुष्कर्म जैसे घटनाएं घट रही हैं आदिवासी समाज ने निरन्तर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी ,परिणामस्वरूप केन्द्र के भाजपा नीत अटल बिहारी वाजपेयी जी नेतृत्व वाली सरकार आज से ठीक 20 वर्ष पहले 15 नवम्बर 2000 को हमे अलग राज्य दिया । खनिज सम्पदाओं से भरा पूरा यह राज्य में आज भी आदिवासी समुदाय के भाई बहन को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में नारकीय जीवन जीने पर विवश हैं , भाजपा ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अलग राज्य बनाया परन्तु वर्तमान सरकार सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद के पीछे परेशान हैं उन्हें राज्य के भोले भाले आदिवासियों पर कतई भी चिंता नहीं है । उक्त पुतला दहन कार्यक्रम मे भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश सदस्य विशेश्वर प्रसाद दीन ने राज्य के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए हालात पर राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया । मौके पर उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व 20 सुत्री अध्यक्ष राजेंद्र महतो, श्याम सुंदर उराँव, मनिंद्र शाह, विवेक महतो, राधेश्याम लोहरा , सुरेन्द्र साहू , सुखन उराँव, गोविंद महतो, दीपक साहू, लाखो उराँव, चिखु पहान, दीपक दुवे, राजेश सोनी ,राजू प्रजापति, विजय लोहरा इत्यादि अनेकों भाजपा कार्यकर्ता पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd