कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड मुख्यालय गांव कैरो में सरकार द्वारा लैम्प्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने की मांग को लेकर गुरूवार को प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर के अगुवाई में जे एम एम की एक प्रतिनिधिमंडल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो से मिलकर ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा लिखित आवेदन में कहा गया है कि खाद सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग रांची के निर्देशानुसार प्रखण्ड के हनहट पंचायत के तोडांग स्थित लैम्प्स को धान अधिप्राप्ति के लिए मनोनीत की गई है जो की प्रखण्ड के आखरी छोर पर है जिससे प्रखण्ड के गुड़ी,नरौली, कैरो,गजनी आदि पंचायतों के किसानों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ सकता है उन्हें अपनी उपज प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ेगा।किसानों ने गुहार लगाई है की कैरो में भी धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला जाए।मौके पर जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर,समीरुदीन अंसारी,मो सजाद,नईम अंसारी,ललित उरांव आदि उपस्थित थे।