कौरो ( लोहरदगा ) : थाना परिसर में मंगलवार को माँ सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा जिला में हुये 23 जनवरी को एनआरसी,सीएए के समर्थन रैली के दौरान हुये अप्रिय घटना के बाद जिला में कर्फ्यू लगने से लोगो को एक स्थान पर चार या उससे अधिक व्यक्तियों का मजमा नही लगाने का सख्त निर्देश होने एवं जिला प्रसासन के निर्देश पर माँ सरस्वती का पूजा सार्वजनिक रूप से नही करने का निर्देश प्रप्त हुआ है।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्राम के सभी सरस्वती पूजा समित्ति एवं गण्यमान्य व्यतियो से अपील करते हुए कहा पूजा आस्था है पूजा अपने अपने घरों में शांतिपूर्ण तरीके से करें व विसर्जन दो तीन व्यक्ति मिल कर करे और शांति व्यस्था बनाये रखने में प्रसासन का सहयोग करें वैसे कैरो प्रखंड क्षेत्र के जनता बहुत ही मिलनसार है सभी एक दूसरे के सुख दुखः को समझते है इसके लिए प्रसासन के ओर से बधाई।मौके पर प्रखंड प्रमुख मुन्नी उरांव, उप प्रमुख दिलीप सिंह,थाना प्रभारी शंखनाद उरांव, पंचायत समिति शरत कुमार विद्यार्थी,मुखिया गौतरी देवी,विजय कुमार एक्का,करमचंद भगत, विद्यार्थी,भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष बजरंग उरांव,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कैलाश महतो,बुधवा उरांव,नाजीर आलम खान,विशेश्वर प्रसाद दिन,बिपिन सिंह,सूरज मोहन साहू,आली राजा अंसारी,रामप्रसाद यादव,रंजन प्रसाद,मुन्ना राम,मुबारक अंसारी,मुर्शिद आलम,मोख्तार अंसारी,मुस्लिम अंसारी,संजय महतो,जितबहान महतो एवं भारी संख्या में पूजा समित्ति के सदस्य उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश