कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखंड परिसर कृषि सिंगल विंडो सेंटर में कृषि प्रौधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा लोहरदगा के तत्ववाधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को प्रारम्भ हुवा।प्रशिक्षक के रूप में बीटीएम व एटीएम ने किसानों को उन्नत कृषि उत्पादन के विभिन्न विधी,रोग उपचार एवं मृदा जांच,दवा,बीज उपचार,जल प्रबंधन के साथ-साथ किसानों को जैविक खाद उपयोग करने की सलाह दिया। मौके पर सिंगल विंडो सेंटर के जयप्रकाश राम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को खेती के बारीकी को चित्रों के माध्यम से बताया।मौके पर भुनू महतो ,देवदत्त प्रजापति,दीपक उराँव,किशुन उराँव,ब्रजेश राम,तुलशी उराँव,अशोक बैठा,आदि लोग उपस्थित थे
कृषि प्रौधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के तत्वधान में जिला स्तरीय प्रशिक्षण
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश