कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
राज्य सरकार के पास जनता के विकास के लिए कोई ठोस योजना नही-विंदेश्वर
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित देवी मंडप के सामने भारतीय जनता पार्टी की बैठक मंडल अध्यक्ष लखन उराँव की अध्यक्षता में मण्डल कार्यसमिति पदाधिकारी की पहली बैठक की गई । बैठक मे मंडल अध्यक्ष लखन उराँव ने सभी का नाम एवं दायित्व को पढ़कर उनके नाम की बैठक में घोषणा की ।मौके पर बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री अजजा मोर्चा श्री विंदेश्वर उराँव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह प्रखण्ड प्रभारी सूरज मोहन साहू , प्रदेश किसान मोर्चा पूर्व सदस्य विशेश्वर प्रसाद दीन, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष नजीर आलम खान ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष बजरंग उराँव ,जिला कार्यसमिति सदस्य श्रवण मुंडा ने नव निर्वाचित मंडल पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र सौपते हुए उनके संगठन के आगामी कार्यों को बताया।मौके पर श्री विंदेश्वर उराँव ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को श्रेय लेने के लिए राज्य की सरकार के मंत्रियों की बीच प्रतियोगिता चल रही है । वर्तमान राज्य सरकार के पास राज्य की जनता के विकास हेतु कोई ठोस योजना नहीं, कोई ब्लू प्रिंट नहीं है केवल और केवल केंद्र सरकार के टीके टिप्पणी में राज्य सरकार अपना 01 वर्ष का कार्यकाल व्यतीत किया जो राज्य की जनता के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है । बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष सूरज मोहन साहू ने पंचायत चुनाव से संबंधित चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनिरक्षन कि तिथियों को अपने बुथों पर बीएलओ के सहयोग से नया नामों को जोड़ने एवं त्रुटिपूर्ण नामों को सुधरवाने हेतु कार्यकर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । बैठक में मण्डल कार्यसमिति की घोषणा के उपरांत पंचायत प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक व प्रशिक्षण प्रमुख सह प्रमुख एवं सदस्य के नाम घोषणा की गई ।बैठक में उपाध्यक्ष मनिंदर शाह, विवेक महतो, महामंत्री मनोज साहू, राधेश्याम लोहरा, मंत्री संजीव शुक्ला, सुषेन यादव , शिवचरण तूरी संयोजक सुखन उराँव , दीपक साहु , राजेन्द्र प्रजापति गोविंद महतो , कृष्णा मणि यादव, लाखो उराँव , परमेश्वर हजाम, वलराम केवट, रामप्रसाद, भोला साहू, जयमंगल मुंडा, फलिन्दर रविदास, सोमनाथ महली, पूणई उराँव, राजेश सोनी, जलन सिंह, सोहराई उराँव ,विजय लोहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।