मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
कांके :- शुक्रवार को कांके प्रखंड के हुंदुर पंचायत आसपास के लोगों की सुविधा के लिए कोविड19 के जांच हेतु स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर का आयोजन किया गया। हुंदुर पंचायत के लोगों की सुविधा के मद्देनजर एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग करने हेतु शुक्रवार को कांके प्रखंड के हुंदुर पंचायत भवन में कोविड-19 स्टैटिक सेंटर में जाँच की गई।
कोरोना जाँच शिविर में 103 लोगों की कोरोना वायरस जाँच सैंपल ली गई। जिसमे कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों को लंबी कतार में न खड़ा होना पड़े एवं कांके प्रखंड के अलग-अलग कोने में रहने वाले लोगों को आने -जाने में ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर अलग-अलग जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट केन्द्र अलग-अलग तिथि के साथ शुरू किए गए हैं। मास्क लगाकर टेस्टिंग सेन्टर पर सब कोई पहुंच रहे थे एवं केन्द्र पर तैनात अधिकारियों द्वारा अनुपालन किए जा रहे थे। हुंदुर पंचायत मुखिया
के विनोद उरांव ने सभी सैंपल देने पहुंचे लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि दिवाली के त्यौहार में सब अपना वक्त निकालकर कोरोना जाँच कराने हुंदुर पंचायत भवन पहुचे जो समाज में जागरूकता फैलाने का काम है। कोरोना काल में सब अपना घर पर दिवाली त्यौहार बनाए और सामाजिक दूरी बनाकर त्यौहार का भरपूर आनंद उठाये। पूरी समस्त देशवासियों को भी दिवाली का सुभकामनाएँ सन्देश दिए। वार्ड सदस्य विनोद साहू ने हुंदुर पंचायत मुखिया विनोद उरांव को बोला की समाज के प्रति हमेशा सराहनीय कदम रहता है। लॉक डाउन में मुखिया विनोद उरांव कोरोना को लेकर हमेशा मददगार साबित हुए। इसलिए जन जन तक मुखिया का काम को महामारी के दौरान सराहा जा रहा है।
जाँच शिविर पर उपस्तिथ हुंदुर पंचायत मुखिया विनोद उरांव, पंचायत सचिव अंकुर, वार्ड सदस्य विनोद साहू, नीलमनि तिग्गा आदि लोगों को स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर में जमा कराकर जाँच कराने का योगदानसराहनीय रहा।