Home Jharkhand कांके प्रखंड के केदल पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का...

कांके प्रखंड के केदल पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन।

मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची

रांची:-उपायुक्त छवि रंजन के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सरकार द्वारा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गुरुवार को प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कांके प्रखंड के सुदूर पंचायत केदल सचिवालय के प्रांगण में प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारीगण, सभी विभागों के पदाधिकारीगण, पंचायत के प्रतिनिधिगण के माध्यम से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता के विभिन्न समस्याओं के प्रति केदल पंचायत एवं आसपास के ग्रामीण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कीन-किन कारणों की वजह से ग्रामीण लोग वंचित रह जाते हैं। इन सभी बिंदुओं पर बारी-बारी से आए हुए सभी विभाग के पदाधिकारीगणों द्वारा बिंदु बार उपस्थित ग्रामीणों एवं सम्मानित समाजसेवियों को अवगत कराया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों प्रखंड विकास पदाधिकारी को समस्याएं से औगत कराये। समस्याएं का निष्पादन को लेकर झारखंड पब्लिक स्कूल केदल के एक प्रतिनिधि मंडल प्रधानाध्यपक मो० फिरोज अंसारी के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिल कर सड़क निर्माण का एक ज्ञापन दिया गया। जिसमे गांव के सड़क जो झारखंड पब्लिक स्कूल से रेलवे लोहा पुल तक जिसकी लंबाई लगभग 850 फिट है। जो काफी जर्जर है। बरसात के दिनों में जगह जगह गड्ढे हो जाते है।सड़क कीचड़ से भर जाता है।और सड़क उबड खाबड़ होने के कारण दुर्घटना का डर बना रहता है।ग्रामीणों और छोटे छोटे विद्यार्थियो को विद्यायल आने जाने में काफी कठिनाई होती है।दूसरी ओर विद्यालय में जलमिनार् का बेस तीन महीना पहले से तैयार है। लेकिन जलमिनार का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने यथा शीघ्र काम पूरा होने का आश्वासन दिया।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन को संचालन शंभू कुमार ने सफल संचालक के रूप में किया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने में आए हुए प्रखंड सह अंचल एवं सभी विभागों के साथ ही साथ बीआईटी ओपी थाना प्रभारी एवं प्रतिनिधि और समाजसेवी लोग उपस्थित थे।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उपस्थित शीलवंत भट्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्रीमती रेनू राव बाल विकास पदाधिकारी, नंदकिशोर जयसवाल कृषि विभाग, अखिलेश कुमार सिंह पेयजल विभाग, मिथिलेश झा जन वितरण प्रणाली विभाग, कुमारी रोमा एसबीएम, गुंजा सिंह श्रम विभाग, शशिकांत हल्का कर्मचारी, सुमन टोप्पो, मुस्ताक अंसारी मनरेगा रोजगार सेवक, कन्या अभियंता आर यू, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बीआईटी मेसरा ओपी थाना प्रभारी मंदीप उरांव, मुखिया सहोद्रा देवी केदल, समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, महादेव करमाली, मोइन अंसारी, जग्गू लाल महतो, गंगा करमाली मुखिया मेसरा पंचायत, मनीष महतो, लक्ष्मण महतो, कामेश्वर महतो, सरवन करमाली, सुभाष पहन आदि लोग उपस्थित थे

Share this:

Previous articleराज्य संग्रहालय में 3 दिवसीय चित्रकला शिविर धरोहर 2021 का शुभारम्भ
Next articleसर्कल इंस्पेक्टर ने किया थाना का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd