रांची// सीएए, एनपीआर और एनआरसी कानून का लगातार राज्य सहित देश भर के कई राज्यों में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वही शुक्रवार को भारत सरकार के द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून पूरे देश में लागू करने का गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी रांची के कांके क्षेत्र में हजारों की संख्या में कांके क्षेत्रीय एकता मंच के बैनर तले सीएए, एनपीआर और एनआरसी कानून के विरोध में कांके ईदगाह मैदान से लेकर कांके प्रखंड मुख्यालय तक एक मौन जुलूस निकाल कर इस कानून का विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने हाथों पर तख्तियां और काला पट्टी बांधकर जुलूस में शामिल होते नजर आए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर से पुलिस प्रशासन की तरफ से जवानों की तैनाती की गई थी मौके पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी नीरज कुमार, कांके सीओ अनिल कुमार वीडियो ज्ञान शंकर जायसवाल सहित पांच मजिस्ट्रेट भी तैनात थे।
मौके पर मौजूद कांके सेंट्रल कमिटी के सदर मोहमद अफजल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो सीएए, एनपीआर और एनआरसी कानून लाया जा रहा है ये सविंधान के खिलाफ है इस कानून का देश के सभी लोग इसका विरोध करते है। वही कांके क्षेत्रीय एकता मंच के सदस्य इस्राइल अंसारी, जीप सदस्य मोजिबुल अंसारी ने भी इस कानून का विरोध करते हुवे केंद्र सरकार से इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
Please subscribe channel