Home Jharkhand कर्जमाफी घोषणा के बाद भी बैंक भेज रहा है किसानों को वसुली...

कर्जमाफी घोषणा के बाद भी बैंक भेज रहा है किसानों को वसुली का नोटिस।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार किसानों की कर्जमाफी को पहनाएं अमली जामा : अयुब खान

लातेहार। झारखंड राज्य किसान सभा लातेहार जिला अध्यक्ष अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि राज्य की युपीए गठबंधन का नेतृत्व कर रही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों की कृषि कर्जमाफी की घोषणा की है, इसके बाद भी बैंकों द्वारा ऋण वसूली के लिए किसानों को नोटिस भेजा जा रहा इससे किसान काफी परेशान हैं,
उन्होंने कहा कि कर्जमाफी की घोषणा होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन बैंक की ओर से वसुली नोटिस किसानों को भेजे जाने से किसान काफी हैरान हैं, लॉकडाउन में उनकी घर की स्थिति काफी खराब है, बच्चों का दो वक्त की रोटी जुटाने में उन्हें काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है, ऐसी परिस्थिति में बैंक का ऋण कहां से किसान चुकता कर पाएंगे, बैंक कर्मी घर घर जाकर ऋण की राशि वापस करने के लिए किसानों पर दबाव बना रहे हैं, उन्हें तंग कर रहे हैं जो अन्याय है, किसानों को परेशान किया गया तो बाध्य किसान सभा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, अयुब खान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से किसानों की कर्जमाफी को अमली जामा पहनाने की मांग की है।

Share this:

Previous articleसपही नदी के किनारे निमिया टांड में एक हथनी की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई
Next articleआज से शुरू होगा आईपीएल, मुंबई और चेन्नई की टीमों के बीच चौथी बार होगा ओपनिंग मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd