Home Jharkhand केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि एवं केंद्र...

केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि एवं केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों से बढ़ती महंगाई के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार के ग़लत नीतियों के चलते आज पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है केंद्र की मोदी सरकार अपने चंद पूंजीपति मित्रों का फ़ायदा पहुंचाने के लिए देश के जनता को लूटने का काम कर रही है।*

लोहरदगा: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देशांनुसार देश मे डीजल, पेट्रोल,रसोई गैस समेत अन्य आवश्यक वस्तुओ के दामो में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में 1 मार्च को समाहरणालय के समीप आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन के पूर्व संध्या पर आज दिनांक 28 फरवरी साम में जिला जे एम एम समिति के जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद के अगुवाई मशाल जुलुश निकालकर विरोध दर्ज किया गया।मशाल जुलुश मुख्य डाकघर के सामने से निकलकर सुभाष चन्द्र बोष चौक होते हुए साइडिंग के पास सभा के रूप में तब्दील हो गई।इस दौरान कार्यक्रर्ताओ ने हाथो में पार्टी का झंडा बैनर लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी किये।मौके पर जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने कहा कि बढ़ती मंगाई से गरीब मजदूर ,किसान समेत मध्यम वर्ग के लोगो का कमर तोड़ दी है,जनता कोरोना के मार से अभी पूरी तरह उभरी भी नही थी कि केंद्र सरकार ने सभी आवश्यक वस्तुओ के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि कर रही है जिससे आमजनों का बजट ही बिगड़ गई डीजल पेट्रोल 100 रु के बिल्कुल करीब है तो रसोई गैस के दाम में एक महीने 100 रु की अत्यधिक वृद्धि की जा चुकी है जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है।जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि केंद्र की बी जे पी सरकार आम आदमी विरोधी सरकार है उसे गरीब मजदूर किसानो से कोई लेना देना नही है,आज देश की गरीब जनता महंगाई की मार से जूझ रही है रोजगार छीन चुकी है,सरकार सिर्फ अपना हित देख रही है।केंद्रीय समिति सदस्य विष्णु प्रसाद साहू ने कहा कि जिस महंगाई को मुद्दा बनाकर बी जे पी 2014 में सत्ता में आई है आज उसी महंगाई के मुद्दे पर चुपी साधे हुए है कोई भी नेता कार्यकर्ता महंगाई पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है ,जब यही बी जे पी वाले विपक्ष में थे तब थोड़ी बहुत मूल्य वृद्धि होने पर सड़क से लेकर सदन तक हो हल्ला करते थे,आज देश की जनता महंगाई की वजह से त्राहि त्राहि कर रही है तो दूसरी ओर आम आदमी की आय का जरिया कम से कम होती जा रही है और महंगाई रोज बरोज बढ़ती जा रही है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।मौके पर जिला समिति कार्यवाहक सचिव अनिल उरांव, अध्यक्ष सरिता भगत जिला प्रवक्ता समीर जिला उपाध्यक्ष मुकेश साहू जिला कोषाध्यक्ष शाह केंद्रीय सदस्य विष्णु प्रसाद साहू भंडरा प्रखंड अध्यक्ष तिवारी भगत, सचिव अब्दुल कुदुश कैरो प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर अख्तर सेहा प्रखंड प्रभारी अफरोज आलम किसको प्रखंड इमरान खान लोहरदगा प्रखंड बसंत उरांव ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय उरांव,युवा सचिव अख्तर अंसारी सोसल मीडिया प्रभारी फुरकान अहमद सेन्हा प्रखंड सचिव अख्तर अंसारी, बजरंग साहू, संकर उरांव महिला उपाध्यक्ष मनीषा कक्षाप लालू कोहरा बिस्नु साहू अलीम अंसारी बाबू खान सजाद,इमरान खान,ताजुद्दीन अंसारी,संतोष लोहरा संभू सिन्हा कुदुस अंसारी परवेज आलम नवलदे कमरुल जामह रूपेश तिर्की बिरनी संकर शंकरराव खुशबू तिर्की बिर्समनि उराइं सैफुल्ला अंसारी निशा कुजूर रेस्ममी तिर्की नमिता उरांव खुसबू तिर्की बुधराम उरांव उमेस उरॉ जीवन उरांव मुकेश यूरॉ चुन्नू उरांव महेनेद उरांव आदि

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd