झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी द्वारा वासदेवपुर कोलियरी में संचालित संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग में स्थानीय को नियोजन समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया गया एक दिवसीय धरना।धरना में पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा महतो हुए शामिल
धनबाद
केन्दुआ/ केन्दुआडीह थाना अंतर्गत बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र 5 के बासदेवपुर कोलियरी में संचालित संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग में स्थानीय लोगों को नियोजन समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता झामुमो के धनबाद महानगर कोषाध्यक्ष निर्मल शर्मा ने किया।वही धरना में पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा महतो भी शामिल हुए।उन्होंने मीडिया से बाते करते हुए कहा कि संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी बासदेवपुर कोलियरी में उत्खनन का कार्य कर रही है और स्थानीय युवाओं को अनदेखा कर रही है। जो हमारी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।कंपनी को स्थानीय को नियोजन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आउटसोर्सिंग स्थल पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से कंपनी को आगाह करने का काम किया जा रहा है।अगर प्रबंधक हमारे मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगे आंदोलन किया जाएगा ।जेएमएम नेता देव महतो ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय को नियोजन दिलाने के लिए कटिबद्ध है ,इसके लिए हमारी पार्टी कोई भी आंदोलन करने को तैयार है।मौके पर हरिपद रवानी, अनवर मुखिया, गणेश रावत, अनु पासवान ,राधेश्याम शर्मा, चांद परवेज, परवेज आलम, अजय सिंह, संजय वर्मा, अलीम भाई ,मनोज महतो, रोहित पासवान, सुनील शर्मा, विजय पासवान ,विशाल पासवान ,सेवालाल सोनकर, विक्की शर्मासमेत दर्जनों की संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।