खलारी से देवनारायण गंजू की रिपोर्ट
खलारी के नए अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया।नए अंचलाधिकारी ने पूर्व अंचलाधिकारी रविकिशोर राम से पदभार लिया।नए अंचलाधिकारी एव पूर्व अंचलाधिकारी ने कागजी प्रक्रिया पूरी की ।उसके बाद पूर्व सीओ ने नए सीओ को चार्ज दिया।नए सीओ ने कहा कि अंचल में आम जनता की समस्या का नियमानुकूल निष्पादन होगा।साथ ही किसी को कोई भी समस्या हो तो सीधे उनके कार्यालय में आकर मिल सकते हैं।
















