कार्यक्रम बना एकता का मिसाल
राँची: खलारी युवा मोर्चा के द्वारा खलारी प्रखण्ड स्थित एसीसी मैदान में मुस्लिम ,हिन्दु, ईसाई, सिख धर्म के अनुयायीयो के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। खलारी मौके पर बृजराज रधुवंशी ने कहा कि हमारे देश की आजादी की ये 75 वी वर्षगांठ हैं इस अवसर पर हमारे देश में मौलिक अधिकारों के तहत अपनी बातो को रख सकते हैं। किसी भी प्रकार की आजादी से कोई भी कार्य कर सकते हैं। साथ ही जननी जन्म भूमि गरियाशी की परिभाषा को सत्यार्थ करने का संकल्प ले। वही फ़ादर जुलयानुश एक्का ने कहा कि हमारा देश की एकता को बनाए रखने के लिए ये जो पहल है वो काबिले तारीफ़ है। इस तरह से सभी जाति व धर्म के लोग अगर एक रहे तो भारत एक सुन्दर देश रहेगा और दुनिया में यह गुरू रहेगा। वही मौके पर मुस्लीम धर्म के गुरू मौलाना इमामुद्दीन ने कहा कि हमारा देश एक बागीचा है जिसमें तरह तरह के फूल है जिससे देश सुशोभित हैं और अगर इसकी ख़ुशबू से देश विदेश में हैं। सिखो के धर्म गुरु के रूप में आए मनजीत सिंह ने बताया कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और यह सबसे बड़ी खासियत है और आज के दिन युवा मोर्चा के द्वारा जो कार्य हुआ वो काबिले तारीफ़ है हमें इस देश में बिना भेदभाव किए एक साथ रहे ताकि देश के दुश्मनों से जरूरत पडने पर दिलो जान से मुकाबला कर सकते हैं। वही प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा ने कहा हम सारे ग्रामीणों की समस्याओं को सभी मिलकर रहे तो बड़े से बड़े समस्या को दूर करने का प्रयास करना हैं। चाहे वो प्रधानमंत्री आवास की समस्या हो या पेशन या अन्य कोई और सभी पंचायत के प्रतिनिधि गण से आग्रह किया कि वो अपने पंचायतों की समस्या के लिए आगे आयें। मौके पर पंचायत मुन्ना सिंह, सिन्नी समाड ,प्रताप यादव, रामसुरत यादव, मनीष कुमार, रविन्द्रनाथ चौधरी, सरोज चौधरी, शहीद अंसारी, दानीश रजा,भीम सिंह,नीरज उराव, इरफान अंसारी, दिव्या सामड, पम्मी कुमारी, संजीव कुमार, अरूण कुमार, बंसत गोप, बंसत मुण्डा, यशपाल, अंशु सिंह, विकास साव, बीरेन्द्र कुमार, सोनू तुरी के अन्य कई लोग उपस्थित थे