रिपोर्ट परवेज आलम
खलारी : खलारी पंचायत की मुखिया वीणा देवी ने खलारी अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्या से मुलाकात कर एक पत्र सौपा।पत्र में खलारी पंचायत मुखिया वीणा देवी ने बताया कि लगातार होने वाली बारिश के कारण खलारी पंचायत में कई घर गिर गये हैं।ऐसे लोगों जो मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं इनके पास ईट के घर बनाने का पैसा नहीं है, जिसके कारण ये लोग मिट्टी के घरो में गुजर बसर करते हैं,लेकिन तेज बारिश से इनका घर गिर गया है।इनके पास कोई अपना जमीन भी नहीं है ये गैर मजूरवा जमीन में विगत कई वर्षों से अपना बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे है,ऐसे लोग सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना से भी वंचित हैं।ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की।साथ ही इस पत्र की एक छाया प्रति राँची डीसी के साथ राँची एल आर डीसी को दिया गया।