रिपोर्ट परवेज़ आलम
Ranchi:खलारी प्रखण्ड के 14 पंचायतों में स्वास्थ्य जांच सर्वे जारी है । वही ग्रामिण क्षेत्रों एवं बनाए गए जांच केन्द्रो में जांच एवं वैक्सीन देने का कार्य जारी है। बुधवार को प्रखण्ड के बुकाबुका पंचायत के डीएवी स्कूल, मायापुर पंचायत, विश्रामपुर पंचायत में लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया साथ ही लोगों को वैक्सीन दिया गया। वही खलारी प्रखण्ड के सुदूरवर्ती इलाकों में मोबाइल वैन के द्वारा भी वैक्सीन दिया जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर ले इस वैक्सीन को लेने से शरीर में इम्युनिटी बढती है ताकि कोरोना जैसे अन्य धातक बिमारियों से लोग बचे रहें। इसके साथ सोशल डिस्टेनसिग का पालन करे । मौके पर एमपीडब्लू सुमित कुमार,एएनएम सिंटू कुमारी, मुन्नू शर्मा, उपमुखिया दीपक कुमार प्रसाद, सहिया सुनीता देवी, क्रिस्त नीरागिद्ध, शिक्षक मंगरू मछुवा,सिमलू उरांव, कंप्यूटर ऑपरेटर नविन कुमार,सुरज कुमार इत्यादि का सहयोग रहा।