रिपोर्ट परवेज़ आलम
Ranchi। खलारी थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शान्ती समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने किया। बैठक में अनिमेष नैथानी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना खलारी में न फैले उसके लिए लोगों को ज्यादा भीड़ भाड़ करने के लिए मना किया एवं लोगों से कहा कि मास्क एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे साथ ही सोशल डिस्टेसिग का पालन भी करने को कहा। साथ ही खलारी के साथ मुहर्रम कामेटी तथा इमामबाडे के मुखिया को निर्देश दिया है गया कि वो अपने अपने इमामबाड़े के आस पास भीड़ अथवा अन्य कोई अप्रिय घटना न हो जिसके लिए कामेटी का गठन कर कामेटी के सदस्यो के नाम के साथ मोबाइल नंबर थाने में उपलब्ध कराने को कहा।वही खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने 88772 04693 नम्बर भी जारी किया ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने पर सूचना प्राप्त किया जा सके। मौके पर खलारी अंचल पदाधिकारी शिशुपाल आर्या, खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम,एस आई छाया किस्कु, जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, तनवीर आलम,सुनील सिंह,अकबर अंसारी, मजहर आलम, अब्बास अंसारी, सुलतान अंसारी,बाबू खान, विकेश सिंह विक्की,शमीम अंसारी,मुस्ताक अंसारी, अश्विनी कुमार,शिव प्रसाद चौहान, मोहम्मद जैनुलअबदीन,मो इस्माइल अंसारी, मो आलम के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे।