Home झारखंड खेल व खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने में नहीं होने देंगे कोई...

खेल व खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने में नहीं होने देंगे कोई कमी- कमल किशोर भगत।

रिपोर्ट नेहाल अहमद

एसआरके फुटबॉल प्रतियोगिता सेमरडीह पर इटकी रांची टीम बना चैंपियन ।

किस्को(लोहारदगा)जिले के किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत अंर्तगत सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम सेमरडीह स्टेडियम मैदान में एसआरके मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य रूप से समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों और मैदान को बढ़ावा देने हेतु हमेशा तत्पर रहूंगा। पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश के शान है खिलाड़ियों पर पूरे देश को नाज़ है। उन्होंने कहा आजसू पार्टी हमेशा खेल को मजबूती प्रदान करने में सकारात्मक सोच और आगे बढ़कर सहयोग करेते आई है इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। इधर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने आयोजन समिति को सराहना करते हुए कहा कि सेमरडीह जैसे सुदूरवर्ती एवं पिछड़ा क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए मंच तैयार करना बड़ी बात व सकारात्मक पहल है। मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष नीरू शांति भगत केंद्रीय प्रवक्ता अंजू देवी रामनारायण सिंह किस्को पेशरार प्रभारी संजू सिंह खरकी पंचायत की मुखिया चांदमनी उरांव परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकड़ा कमिटी के अध्यक्ष हुसैन अंसारी, शकील अहमद नेहाल अहमद, तबारक हुसैन अंसारी, वार्ड सदस्य नीरापति देवी, शमशेर आलम, नसीम अंसारी मुन्ना माइकल, रोजामत अंसारी, राजा, अशोक कुजूर, बहादुर कच्छप, अर्जून कच्छप, प्रवीण भगत, मोबारक अंसारी, जसीम अंसारी, वसीम अंसारी, गुलाम अली, एतवा भगत, जतरू भगत, सीताराम भगत आदि मौजूद थे।

Advertisement

Share this:

Advertisement

Previous articleबिनोद धाम बलियापुर,धनबाद से 160 किलोमीटर की विशाल पदयात्रा करते हुए पांचवा दिन राजभवन रांची पहुँचे 20 हजार लोग
Next articleकृषक वैज्ञानिक परिचर्चा कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular