RANCHI: ओरमांझी- सीएफसी चकला के सौजन्य से आयोजित तृतीय एकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार को चार दिग्गज टीमों के बीच खेला गया
पहला मैच बीएफए बरियातू व हुलहुंडू टीम के बीच खेला गया रोमांच भरे मैच में लगातार दोनों टीमें अपने प्रतिद्वंदी टीम पर अटैक कर रहे हुलहुंडू टीम के के कुलदीप कच्छप ने अपनी टीम के लिए 49 मिनट में एक गोल दागकर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई जिसका बदला दूसरी टीम अंतिम क्षणों तक गोल वापस करने से असमर्थ रही मैच की समाप्ति पर हुलहुण्डु टीम टीम के खेलाड़ी कुलदीप कच्छप को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया वही दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मेजबान टीम सीएफसी चकला व टाटीसिलवे टीम के बीच खेला गया मैच में दोनों ओर से एक-एक गोल दागे गए पहला गोल टाटीसिल्वे की ओर से मनीष ने 40 वें मिनट में मारा जिस गोल को चकला टीम के मुमताज आलम ने 46 वें मिनट में वापस कर अपनी टीम को बराबरी पर लाया मैच का अंतिम निर्णय ट्राई ब्रेकर से किया गया जहां चकला की टीम 4/1 से विजय रही मैच की समाप्ति पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय के प्राचार्य धनीलाल महतो व अन्य अतिथियों द्वारा चकला टीम के राज किशोर को मैन ऑफ दी मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया मेज को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोतीलाल महतो सचिव अब्दुल कयूम अंसारी टूर्नामेंट के प्रभारी शाहिद परवेज़ ग्राउंड प्रभारी समाउद्दीन अंसारी माजिद अंसारी तबरेज आलम का सराहनीय योगदान रहा टूर्नामेंट में मुख्य रूप से हामिद हासमी अब्दुल कुदुश अंसारी मुराद अंसारी अरमान अंसारी इकबाल अंसारी फरीद खान इस्लाम अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे ।
क्वार्टर फाइनल मैच में चकला व हुलहुनडु की टीम विजय दोनो टीमें आज खेलेगी सेमीफाइनल मैच
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















