Home Jharkhand News खिजरी में राजेश कच्छप की जीत का कारण बना आजसू पार्टी के...

खिजरी में राजेश कच्छप की जीत का कारण बना आजसू पार्टी के प्रत्याशी रामधन बेदिया

RANCHI: ओरमांझी- रांची जिले का खिजरी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के युवा उम्मीदवार राजेश कच्छप ने भाजपा के उम्मीदवार रामकुमार पाहन को 5469 वोटों के अंतर से हराने में कामयाबी हासिल की है राजेश कच्छप को 83839 वोट मिले हैं जबकि भाजपा के रामकुमार पाहन 78360 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे
तीसरे स्थान पर रहे आजसू के रामधन बेदिया 29091 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे सच मायने में भाजपा की हार के मुख्य कारक आजसू उम्मीदवार रामधन बेदिया बने
बेदिया ने भाजपा के वोट बैंक में जबरदस्त सेंधमारी की है। राजधानी से सटे इस विधानसभा क्षेत्र की परंपरा सी बन गई है यहा किसी एक दल को जनता लगातार दो बार मौका नहीं देती इस बार कांग्रेस की बारी थी झारखंड बनने के ठीक पहले 2000 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के सावना लकडा जीते । लेकिन 2005 के चुनाव में वह भाजपा के कड़िया मुंडा के हाथों पराजित हो गए 2009 के चुनाव में सोना लफड़ा एक बार फिर जीतकर विधानसभा पहुंचे उन्होंने भाजपा के रामकुमार पाहन को हराया 2014 में कांग्रेस में सुंदरी तिर्की को मैदान में उतारा जिन्हें भाजपा के रामकुमार पाहन ने हराकर विधानसभा पहुंचे इस बार रामकुमार पाहन कांग्रेस के उम्मीदवार के हाथों पराजित हो गए
खिजरी विधानसभा के अधीन राजधानी के बड़े हिस्से के अलावा एचईसी का बड़ा क्षेत्र आता है इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अलावा औद्योगिक क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आता है इसलिए इसके वोटर शहरी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अलावा औद्योगिक क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आता है इसलिए इसका वोटर शहरी ग्रामीण मजदूर के अलावा पढ़े लिखे आते है नवनिर्वाचित विधायक राजेश कच्छप के सामने बहुत सारी चुनौतियां होंगी जिनसे उन्हें जूझना होगा और क्षेत्र का विकास करना होगा लंबे चौड़े क्षेत्र में फैले इस विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी विस्थापन अशिक्षा बड़ी समस्या है जिसे लेकर उसे आगे बढ़ाना है अब देखना है कि महागठबंधन के इस सरकार ने खिजरी का क्या विकास हो पाएगा

खिजरी सीट से 14 उम्मीदवार थे मैदान में प्रमुख उम्मीदवार को कितने मील किस को वोट

राजेश कच्छप 83829
राम कुमार पहन। 78360
रामधन बेदिया। 29091
अंतु तिर्की। 6732
सरिता तिर्की। 4324
प्रफुल्ल लिंडा। 2269

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd