खूंटी// ग्रामीणों के हर समस्या का निदान ही महा गठबंधन सरकार का लक्ष्य है ये बातें कांग्रेस के खुंटी जिला अध्यक्ष सोनू इमरान ने कही। ओबीसी जिला अध्यक्ष सोनू इमरान ने खूंटी जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया एवं जन समस्याओं से अवगत हुए इसी क्रम में खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड के ग्राम बिरदा के सरकारी स्कूल का जायजा लिया। जो बहुत ही जर्जर अवस्था में है ग्रामीणों के आग्रह पर पहुंचे इस स्कूल में कुल 495 छात्र हैं जिसमें 17 शिक्षक हैं परंतु स्कूल की जर्जर स्थिति ऐसी है कि कभी भी कुछ भी विकट समस्या आ सकती है जान माल व बच्चों का सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने सारी जानकारी ली सोनू इमरान को ग्रामीणों ने बताया कि कई बार एनडीए सरकार में इस जर्जर स्कूल की जानकारी सरकार को बार-बार देते जा रहे हैं परंतु कुछ भी सुनवाई इस स्तर पर नहीं हुई इस अवसर पर जिला कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष सोनू इमरान ने स्कूल की दयनीय स्थिति पर शिक्षा मंत्री को अवगत कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया एवं यथासंभव सहयोग का विश्वास दिलाया इस अवसर पर जिला के अनेक कांग्रेसी गण उपस्थित थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश