मांडर: देश के आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा मांडर में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन अजय भगत के अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता सईद अख्तर ने कहा कि किसानों का मांग जायज है। आज किसान से लेकर हरेक वर्ग के लोग परेशान है। जो केंद सरकार की विफलता को दर्शाता है। नवीन टोप्पो ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है। सरकार को हरहाल में ये बिल वापस लेना होगा, अगर किसान आंदोलन को अनदेखी करता है तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। युवा नेता अजय भगत ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हूवे कहा कि केंद्र सरकार को यह बिल वापस लेना चाहिये आज किसान सरकार से असन्तुष्ट है जो धीरे- धीरे बृहद रूप लेता जा रहा है, और सरकार आम जनता के हित के जगह पूंजीपतियों के हित के लिए कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में हसन अंसारी, संजय यादव, अजय कुमार, सुखु उराँव, अंगना उराँव, मोहसिन आलम, धुरा उराँव, एनामुल अंसारी, कुदुस अंसारी, बिरसु उराँव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
किसान आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश