कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : जे एम एम के प्रखण्ड अध्यक्ष मो जमील अख्तर अंसारी व प्रखण्ड प्रभारी समीरुदीन अंसारी ने केंद्र की बी जे पी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि केंद्र की भा ज पा सरकार निरंकुश सरकार की तरह काम कर रही है उसे गरीब मजदूर,किसान किसी से कोई सरोकार नही है,तभी तो देश की किसान सड़को पर है परंतु सरकार को कोई फर्क पड़ने वाला नही,कभी किसानों को देश में मान सम्मान,इज्जत मिलती थी देश की करेंसी में जगह मिलती थी लेकिन आज उन्हें सड़को पर ठोकरे खाने के लिए छोड़ दिया गया है,देश की वर्तमान सरकार कृषि क्षेत्र से जुड़ी तीन ऐसे कानून लाई है जिसका विरोध पूरे देश के किसान कर रहे है,सरकार कहती है यह कानून किसानों के हित में है परंतु किसान को ऐसा नही लगता है उन्हें लगता है कि यह कानून किसानों के लिए किसी काले कानून से कम नही है जब किसान सन्तुष्ट नही है तो फिर सरकार इसे लागू करने के लिये इतने उतावले क्यों है कहीं यह कानून भी कुछ विशेष लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए तो नही बनाई गई है।झारखण्ड मुक्ति मोर्चा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है।इस काले कानून के विरोध में आंदोलन को तैयार है।विगत 8 दिसम्बर को भारत बन्दी के दिन भी जे एम एम पार्टी ने बन्द को सफल बनाने में अहम योगदान रहा है।