कैरों से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : कृषि अभिकरण आत्मा के सौजन्य से प्रखण्ड क्षेत्र के 155 किसानों के बीच राई सरसो का निशुल्क वितरण किया जाना है जिसके तहत सोमवार को किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया।मौके प्रखण्ड विकास पदधिकारी पवन कुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र के किसान संसाधन के कड़ी मेहनत के बदौलत अभाव में खेती बारी में लगे हुए हैं,किसानों को जागरूक होना होगा और वैज्ञानिक ढंग से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो,लागत कम पड़े,अधिक लाभ कमा सके,उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराना चाहिये,पटवन के लिए टपकन विधि का उपयोग करें,बीजोउपचार कराएं,सरकार से मिलने वाले लाभ का सदुपयोग करें,बी टी एम अजय कुमार ने बतलाया कि प्रखण्ड क्षेत्र के 311 किसानों के बीच दो दो किलोग्राम सरसो बीज का वितरण किया जाएगा। उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो सके,खेतो में जैविक खाद का उपयोग करें,समय समय पर दवा का सही मात्रा में छिड़काव करें ताकि फसल को नुकसान होने से बचाया जाय।मौके पर प्रखण्ड प्रमुख मुनि कुमारी,कैरो पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विधार्थी,ए टी एम आलौकित विजय रुण्डा,राजू महतो ,मंगरु उरांव,छोटू राम,विश्वनाथ उरांव,मो सजाद आदि उपस्थित थे।