Home Jharkhand किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया

किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया

कैरों से शकील अहमद की रिपोर्ट

कैरो ( लोहरदगा ) : कृषि अभिकरण आत्मा के सौजन्य से प्रखण्ड क्षेत्र के 155 किसानों के बीच राई सरसो का निशुल्क वितरण किया जाना है जिसके तहत सोमवार को  किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया।मौके प्रखण्ड विकास पदधिकारी पवन कुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र के किसान संसाधन के कड़ी मेहनत के बदौलत अभाव में खेती बारी में लगे हुए हैं,किसानों को जागरूक होना होगा और वैज्ञानिक ढंग से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो,लागत कम पड़े,अधिक लाभ कमा सके,उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मिट्टी की जांच कराना चाहिये,पटवन के लिए टपकन विधि का उपयोग करें,बीजोउपचार कराएं,सरकार से मिलने वाले लाभ का सदुपयोग करें,बी टी एम अजय कुमार ने बतलाया कि प्रखण्ड क्षेत्र के 311 किसानों के बीच दो दो किलोग्राम सरसो बीज का वितरण किया जाएगा। उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य करें ताकि अच्छी पैदावार हो सके,खेतो में जैविक खाद का उपयोग करें,समय समय पर दवा का सही मात्रा में छिड़काव करें ताकि फसल को नुकसान होने से बचाया जाय।मौके पर प्रखण्ड प्रमुख मुनि कुमारी,कैरो पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विधार्थी,ए टी एम आलौकित विजय रुण्डा,राजू महतो ,मंगरु उरांव,छोटू राम,विश्वनाथ उरांव,मो सजाद आदि उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

फल की प्राप्ति इंसान के गुण अनुसार मिलेगी:- सिंधु मिश्रा।

अप्रैल के अंत तक झारखंड में पंचायत चुनाव संभव, झारखंड सरकार ने शुरू की तैयारी।

15 लाख का इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने 60 मेडल जीतकर बने ओवरऑल चैंपियन

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd