Home Jharkhand किसानों की समृद्धि को सरकार चला रही योजनाएं
Lohardaga

किसानों की समृद्धि को सरकार चला रही योजनाएं

 भंडरा। सहकारिता प्रक्षेत्र में विभाग से संचालित सभी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में  प्रखंड स्तरीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सभी अतिथियो द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ लेने से किसान वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने किसानों, जनप्रतिनिधियों, पैक्स अध्यक्ष को योजनाओं से अवगत कराने को लेकर यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों में यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का  आयोजित किया जा रहा है। सहायक निबंधक सहयोग समितियां लोहरदगा मनीषा तिर्की ने कहा कि कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल लोग अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसकी जानकारी देते हुए उन्हें भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। ताकि, सरकार का उद्देश्य पूरा हो सके और किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो। उन्होंने उपस्थित पैक्स अध्यक्ष व सचिवों को लंबित अंकेक्षण शुल्क जमा करने एवं अविलंब अंकेक्षण कार्य करने को कहा, जहां समिति का चुनाव नहीं हुआ है उन्हें चुनाव कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय भगत, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह,अरबिंद कुमार,धीरज साहू,प्रखंड  कृषि पदाधिकारी सूर्या भगत,वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी एस सरफराज अहमद,पंकज कुमार गुप्ता,मनोज पीयूष एक्का,रागनी ज्योति एक्का, रोजनिं सोरेन,पशुपालन पदाधिकारी महिमा खाखा,लैम्पस अध्यक्ष राजेन्द्र उराँव,मनोज उराँव,राधेश्याम साहू, परमानंद प्रजापति,मधुसूदन उराँव,सहित भीठा,आकाशी,भौरों,उदरंगी,बडागाई,जमगाई, गडरपो लैम्पस के अध्यक्ष सचिव व सदस्य उपस्थित थे। ——————————-बॉक्स में 
इन योजनाओं की मिली जानकारी 

 कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, सहकारी समिति का गठन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, अनुदानित दर पर बीज वितरण योजना, जमावृद्धि योजना, उर्वरक व्यवसाय, सब्जी उत्पादन, श्रमिक सहयोग समिति, कृषि उपकरण बैंक, बुनकर सहयोग समिति, दिव्यांग विकास सहयोग समिति कुक्कुट पालन, गृह निर्माण आदि योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही योजना का लाभ लेने की हर्ता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में क्रमवार जानकारी दी।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd