नए कृषि कानून रद्द करे केंद्र सरकार
कैरो ( लोहरदगा ) :भारत बंद का प्रखण्ड क्षेत्र में मिला जुला असर रहा सुबह में अन्य दिनों की तरह ही सामान्य ही रहा जैसे ही जे एम एम के प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर अंसारी की अगुवाई में जे एम एम के कार्यकर्ताओं ने हाथो में पार्टी का झंडा लिए बंद कराने को सड़कों पर उतरे देखते ही देखते चौक चौराहों की दुकाने,व्यपारिक संस्थाए आदि बन्द हो गए चौक चौराहे सन्नाटे में तब्दील हो गई।बन्द समर्थक शांतिपूर्वक ढंग से बंद कराया और वापस आकर कैरो थाना मोड़ में बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किये,काला कानून वापस लो वापस लो।मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर ने कहा कि केंद्र की बी जे पी सरकार गरीब मजदूर किसान विरोधी है,तीन नए कृषि कानून लाकर अब किसानों को भी पुंजिपतियो के हाथों गिरवी रखने का मंसूबा बना रही है जिसे जे एम एम कभी भी बर्दाश्त नही करेगी।हमारी पार्टी तब तक सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है जबतक काला कानून को वापस नही ले लिया जाता है। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर,प्रखण्ड प्रभारी समीरुदीन अंसारी,धनपत उरांव,मो सजाद,बुदिया उरांव,हकीम अंसारी,जसमन्त मिंज,राजू साहू,जावेद अंसारी,तमन्ना खातून,अजमेर खान,सयूल अंसारी,जगे उरांव,इदरीश अंसारी,नईम अंसारी,सुशील लकड़ा,वरिष्ठ कांग्रेसी जोरावर खान,मुस्लिम अंसारी,देवदत्त प्रजापति आदि शामिल थे।