किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को(लोहरदगा):किस्को प्रखंड के बेटहट में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के द्वारा किशोरी शक्ति एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किस्को प्रखंड के बेटहट गांव के फुटबॉल ग्राउंड में किया गया प्रतियोगिता में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डी.एस.डब्ल्यू, सी.डी.पी.ओ. बगरू थाना प्रभारी प्रभारी राजन कुमार सिंह,चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार बहेरा,बेटहट पंचायत के पंचायत सेवक रामप्रसाद राम,मुखिया लक्ष्मी उराँव हिसरी मुखिया संगीता उराँव,प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ साहदेव युवा मंत्री केंद्र के सीता कुमारी एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के राज्य प्रमुख श्री संजय पोल राज्य प्रतिनिधि राकेश जी जिला समन्वयक दिग्विजय सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य अनमोल तिर्की मौजूद रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में लावागाई,बानपुर, जोगियारा, बेठहठ,बगड़ू, एवं पतगेच्छा के 08 टीमो ने हिस्सा लिया फाइनल मुकाबला बानपुर एवं बेठहठ टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया गया टूर्नामेंट का फैसला पेनल्टी शूटआउट द्वारा की गई जिसमे बानपुर की टीम बेठहठ की टीम को हराकर 03-02 से विजय रही मौके पर थाना प्रभारी एवं अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को मैडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि मौके पर रंजन कुमार, तारामणि भगत, पुष्पा कुमारी सेन्हा प्रखंड की पूनम टोप्पो, सोनम दुलारी,भंडरा प्रखंड से राजेश रंजन कुमार लोहरदगा प्रखंड से पवन कुमार गुप्ता मौजूद रहे।