किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को अंचल कार्यालय का मंगलवार को एलआरडीसी मनीषा तिर्की ने किया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने किस्को अंचलाधिकारी से सरकार के आदेशों का अनुपालन करते हुए राजस्व वसूली, भूमि सत्यापन, जाती आय आवासीय, वन पट्टा, जमीन बंदोबस्ती सहित अन्य सभी प्रकार के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर अधूरे कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही। एलआरडीसी मनीषा तिर्की ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत किस्को अंचल में पदस्थापित सभी कर्मियों की कार्यों एवं कार्य के प्रति बेहतर क्रियान्वयन के साथ ड्यूटी किए जाने की जानकारी भी ली। इस बीच उन्होंने अंचल कर्मियों को शख्स निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में जाएं और जनता की समस्याओं को सूचीबद्ध कर यथाशीघ्र निपटारा करने का सार्थक प्रयास करें ताकि जनता को सरकार की ओर से दी जाने वाली लाभ को ससमय मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मी अपने दायित्वों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने का काम करते हैं वैसे कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा। एलआरडीसी मनीषा तिर्की ने कहा कि सरकार की ओर से हमे जो दायित्व दिया गया है उसपर शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान कराने में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है ताकि सरकार को राजस्व प्राप्ति में आसानी हो। मौके पर अंचलाधिकारी बुडा़यं सारू, अंचल निरीक्षक जगरनाथ उरांव, अंचल नाजिर विनोद उरांव, राजस्व कर्मचारी मोहम्मद अली, गीता देवी, प्रवीण कुमार, मनीर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, निगार अंसारी आदि मौजूद थे।