किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को/ लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड मुख्यालय पर स्थित बीआरसी भवन के मुख्य द्वार एवं आस-पास पर बकरियों का चारागाह बन गया है। इन दिनों क्षेत्र की बकरियां झुंड की झुंड आकर बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर अपनी कला का प्रदर्शन भी करती रहती हैं बावजूद प्रखंड शिक्षा प्रचार-प्रसार विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी सुद्धि लेने से नदारद रहते हैं। बता दें कि बीआरसी किस्को में सरकार की ओर से क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में दी जाने वाली मध्याह्न भोजन हेतु चावल की व्यवस्था को भवन में रखने व आपूर्ति किए जाने पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सही तरीके से निगरानी नहीं किए जाने पर चावल बीआरसी भवन के द्वार में गिर जाता है जिससे क्षेत्र के बकरियों का झूंड रोज पहुंच कर अपनी भूख मिटाने का काम किया करते हैं। इधर बीआरसी किस्को में पदस्थापित अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी का सही तरीके से निर्वहन नहीं करते हैं यही वजह है कि प्रत्येक दिन बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर जमावड़ा लगाकर नृत्य करते हुए पाया जाता है।