किसको प्रखंड क्षेत्र में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के पैदाइश के खुशी में बारह रबी उल :अव्वल के मौके पर जुलूसए मोहम्मदी हसर उल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया इस मौके पर किसको नारी नावाडीह हुटाप होंनदगा एवं हिसरी आर्या चरहू आदि गांव में जुलूस निकाला गया जुलूस के दौरान हाथों में इस्लामिक परचम लीये हूवे पैगंबर के सान में नारे लगाये गए सभी गांव अपने निर्धारित समय पर जुलूस निकाल कर सभी गांव वालों ने एक दूसरे को बारह रवि:उल:अव्वल का मोबारक बाद दिये गये जुलूस में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर मास्क लगाकर मुस्लिम धर्म के लोग शामिल हुए जुलूस के सुबह 5:00 बजे मस्जिद परिसर में परिश्रम लहराए गए थे वही किसको थाना इंस्पेक्टर शाह थाना प्रभारी चंद्रमोहन हाजदा की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी चौक चौराहों में पुलिस तैनात किए गए थे
किस्को । किस्को क्षेत्र मे बारह रबी:उल: अव्वल: के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश