किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को(लोहरदगा): किसको मुख्यालय के बगल पर स्थित सिलाई प्रशिक्षण सेंटर में जॉइनिंग करने हेतु ट्रेनिंग के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 5 बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो महीने की सिलाई प्रशिक्षण के लिए कुडू प्रखण्ड के चिरी प्रशिक्षण सेंटर भेजा गया। प्रशिक्षण के पश्चात किस्को प्रखंड मुख्यालय स्थित सिलाई सेंटर सह उत्पादन केंद्र में बालिकाओं को इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन से कपड़ों की सिलाई हेतु रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आवासीय प्रशिक्षण के दौरान 72 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन के तकनीकी जानकारी एवं प्रैक्टिकल कराया जाएगा। ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद किस्को में रोजगार दिया जाएगा।