रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को(लोहरदगा):जिले के किस्को थाना के बगल पर स्थित पंचायत सचिवालय परहेपाट के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में वाहन चालकों एवं राहगीरों का कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव हेतु 58 लोगों को कोविड-19 से बचाव का टीका दिया गया। कोविड टीकाकरण शिविर का किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकड़ा के देख-रेख में कोरोना वायरस से निजात दिलाने हेतु लोगों को टीका दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि लोग खुद की रक्षा और अपने घर परिवार वालों की सुरक्षा को देखते हुए कोविड का टीका लें ताकि कोविड को थाना क्षेत्र से परास्त किया जा सके। वहीं परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकडा़ द्वारा लोगों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि लोग हिचकिचाएं नहीं बेझिझक कोविड से बचाव का टीका लें और गांव समाज को सुरक्षित करें। मौके पर सब इंस्पेक्टर जोस्फिना हेंब्रोम्ब, एएसआई अविनाश कुमार सिंह, एएसआई गोविंद सिंह, एएसआई राजकिशोरी कुजूर, राजस्व कर्मचारी अली अहमद सलीम, एएनएम गीता कुमारी, नीलिमा तिर्की, दानिश अख्तर आदि मौजूद रहे।