रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को/लोहरदगा: किस्को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चक्रवर्ती आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश ने गरीब परिवार वालों के आशियाने को उडा़ ले गया।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवाडीह के धुर्वा मोड़ चौक से पाखर जाने वाली मुख्य सड़क पर घोड़ा पोखरा के समीप पर स्थित रोजामत अंसारी के घर को बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश व चक्रवर्ती आंधी तूफान के कारण गरीब परिवार का आशियाना उड़ा ले गया। इधर बारिश से घर ध्वस्त होने के कारण गरीब रोजामत अंसारी के घर में रखा अनाज एवं कपड़ा एवं अन्य सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। भुक्तभोगी रोजामत अंसारी का कहना है की हम गरीब किसी तरह टूटा फूटा घर में अपना गुजारा कर रहे थे। इधर कुदरत का कहर से मेरा घर द्वार बर्बाद हो गया। ज्ञात हो कि 48 घंटा से लगातार बारिश होने के कारण कितने घर के लोग घर से बेघर होने की स्थिति में आ गए हैं। यदि प्रखंड प्रशासन तत्काल पहल नहीं करती है तो न जाने कितने गरीबों के दिवालियापन निकल जाएगा। एक तो इधर कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की तबाही से लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ आंधी तूफान और बारिश का कहर से प्रखंड क्षेत्र के लोग परेशान हैं।