रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को(लोहरदगा):जिले के किस्को प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं शनिवार को में 69 लोगों को कोविशिल्ड का फर्स्ट डोज का वैक्सिन दिया गया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में कोविड जाँच हेतु सीएचओ एएनएम नीलम कुजुर के द्वारा सैंपल कलेक्शन भी किया गया इस दौरान ट्रूनेट के माध्यम से 17 एवं आरपीटीसीआर के माध्यम से 30 लोगो का सैंपल एकत्रित किया गया वही दूसरी ओर ट्रूनेट के माध्यम से 21 लोगो का जाँच किया गया जिसमें 01 पोजेटिव एवं 20 नेगेटिव मरीज पाए गए वही रैट के माध्यम से 33 लोगो का जांच किया गया जिसमें 03 पोजेटिव एवं 30 निगेटिव मरीज पाए गए जांच के क्रम में किस्को थाना एवं प्रखंड मुख्यालय के कर्मचारियों जवानों एवं अधिकारियों का जांच किया गया मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार बेहरा डॉक्टर पवन कुमार प्रजापति, नेत्र सहायक अजय कुमार, बीपीएम चंद्रकिशोर मानकी,ए एस आई अविनाश सिंह बिपुल पंडा, ए एन एम पुष्पा कुमारी, गीता कुजूर, गीता कुमारी व अन्य मौजूद रहे।