*उद्घाटन*……………………………………..*राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त लोहरदगा समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी थे उपस्थित*—————————*किस्को/तिसिया*
किस्को प्रखण्ड के तिसिया ग्राम में एससीए मद से तैयार ब्रिकेटिंग प्लांट का उद्घाटन आज डाॅ रामेश्वर उरांव, माननीय मंत्री, योजना-सह-वित्त, वाणिज्यकर तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर मंत्री ने कहा कि ईंधन के रूप में ब्रिकिट बहुत बेहतर विकल्प है। इससे ना सिर्फ जलावन के लिए एक बेहतर विकल्प मिल गया है बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वर्तमान सरकार रोजगार सृजन के क्षेत्र में बहुत ही बेहतर कार्य कर रही है। मनरेगा के जरिये भी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। मनरेगा में राज्य सरकार के प्रयास से दैनिक मजदूरी दर 194 रूपये से बढ़ाकर 225 रूपये कर दी गई है। यह कार्य झारखण्ड सरकार ने अपने कोष से किया है। लोगों को रोजगार मिले, सरकार की यही सोच है। इस योजना के यहां के उपायुक्त, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि बधाई के पात्र हैं। माननीय मुख्यमंत्री से इस प्लांट को लेकर चर्चा अवश्य करूंगा कि अन्य जिलों में इस तरह के प्लांट कैसे स्थापित किये जा सकते हैं।
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि जंगल को बचाने के लिए यह बहुत ही बेहतर प्रयास है। ग्रामीण जो वन के आसपास रहते हैं, उन्हें अगर वन के पत्तों को मूल्य मिल रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। इससे जंगल को बचाने में मदद मिलेगी। ट्रायल में पाया गया है कि यह कोयले से भी कारगर है। इस प्रयास के लिए उपायुक्त समते अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों का जिसका इस परियोजना को धरातल में उतारने का श्रेय जाता है, वे सभी बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि एससीए मद से यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में जंगल के पत्तों को चुनकर ग्रामीण इस प्लांट में लायेंगे जिससे ईंधन तैयार होगा। प्रति किलो पत्ते के लिए दो रूपये की दर से ग्रामीणों को भुगतान किया जा रहा है। ट्रायल के रूप से कुछ टन ब्रिकिट तैयार किये गये हैं। इस प्लांट के स्थापित होने से सीधे तौर पर चार सौ घरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इस प्लांट के प्रारंभ हो जाने से अब जंगलों की अनावश्यक कटाई में नियंत्रण पाया जा सकेगा। लोगों को रोजगार उपलब्ध होने से उनका पलायन रूकेगा, उन्हें आर्थिक लाभ होगा। आग लगने की घटनाएं कम होंगी। जो लकड़ी या कोयला का उपयोग ईंधन के रूप से करते हैं उनके वैकल्पिक ईंधन के रूप से यह बहुत अच्छा विकल्प सिद्ध होगा। प्रदूषण भी नहीं के बराबर होगा।
कार्यक्रम के अंत में कुडू प्रखण्ड के मोती ब्रिक्स के संचालक उदय कुमार गुप्ता, लोहरदगा प्रखण्ड के सागर ब्रिक्स के राम सागर साहू और भण्डरा प्रखण्ड के बेदाल ब्रिक्स के संचालक कृष्णा प्रसाद साहू को ब्रिकेटिंग की एडवांस बुकिंग के लिए ब्रिकिट का सैंपल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, द्वारा दिया गया।
*इस मौके पर वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, एडीएफ दिव्या तिवारी, एडीएफ वरूण शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे
किस्को प्रखण्ड के तिसिया ग्राम में ब्रिकेटिंग प्लांट का शुभारंभ मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने किया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश