Home Jharkhand किस्को प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में प्रारंभ हुआ औद्योगिक सिलाई केंद्र*......

किस्को प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में प्रारंभ हुआ औद्योगिक सिलाई केंद्र*… मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने किया उद्घाटन

किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट

किस्को/औद्योगिक सिलाई केंद्र*
एससीए मद से किस्को प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में स्थापित औद्योगिक सिलाई केंद्र का आज विधिवत उद्घाटन डॉ रामेश्वर उरांव, माननीय मंत्री, योजना-सह-वित्त, वाणिज्यकर तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार के कर कमलों से किया गया।उद्घाटन के मौके पर माननीय मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिला में विकास का बहुत बढ़िया काम हो रहा है। आज तिसिया में ब्रिकिट प्लांट का उद्घाटन किया गया है। इसके साथ साथ आज सिलाई केंद्र का उद्घाटन यहां हुआ है। इस जिले में विकासोन्मोखी ऐसे कार्य होंगे किसी ने सोचा नहीं था। तिसिया में नये ढंग से रोजगार देने के व्यवस्था की शुरूआत हुई है। पहले जंगल में पत्ते बिखरे रहते थे। लेकिन उससे लाभ नहीं होता था बल्कि जंगलों में आग लगने की घटनाएं होती थीं। पूरा जंगल तबाह हो जाता था। अभी ब्रिकेटिंग प्लांट से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है लेकिन आनेवाले समय से लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 
*अब गृह जिला में ही तैयार होगा स्कूली पोशाक*
माननीय मंत्री ने कहा कि अब स्कूली पोशाक लोहरदगा जिला में ही तैयार होगा। पूर्व में सरकार ड्रेस के फंड देती थी जिससे पोशाक खरीदा जाता था। लेकिन अब जेएसएलपीएस के सहयोग से यहीं ड्रेस का निर्माण होगा। बच्चों को पोशाक भी समय पर व गुणवत्ता वाली मिलेगी। इसके अलावा सेन्हा में स्वेटर निर्माण केंद्र भी खुलेगा। पेशरार में दरी निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। स्कूल में मध्याहन भोजन के अंतर्गत अंडे की आपूर्ति के लिए मुर्गीपालन को बढावा दिया जायेगा ताकि सभी को ताजा अंडा इसी जिले से आपूर्ति हो सके। पापड़ व अचार का व्यवसाय भी इसी जिले की महिला स्वयं सहायता समूह कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा। किसानों को दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि जिला अव्वल हो सके। रोजगार सृजन के ज्यादा से ज्यादा मौके ढूंढें जायेंगे।
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यहाँ के प्रशासनिक पदाधिकारी इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं। आज जिला विकास की ओर बढ़ रहा है। जिले में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा। जिले में विकास के द्वार खुल चुके हैं। सभी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजें, खेल के मैदान में भेजें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। यह जो सिलाई केंद्र खुला है यह अवसर है आगे बढ़ने का। हमारे पास अच्छे साधन है जो इसके लिए अधिक से अधिक लोग  इस केंद्र से जुड़कर अपनी आय बढ़ाएं। यहां के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करें और आगे बढ़ने के लिए कदम से कदम मिलाकर  साथ में आगे बढ़े और इस जिला का विकास करने के लिए अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि एससीए मद के माध्यम से यह सिलाई सेंटर खोला गया है। बीते वर्ष कोविड से देश जूझ रहा था तब हमारे मजदूर को पलायन के कारण अपने घर को लौट रहे थे। उनके पलायन की मजबूरी को देख मन इस तरह का कार्य करने का विचार आया कि महिलाओं को प्रशिक्षण यहीं देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस भवन को मरम्मत कराकर यहाँ सिलाई की मशीनें लगाई गईं। प्रशिक्षण के उपरांत आज आज स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हर दीदी के चेहरे पर मुस्कान है। हमारे जिला के करीब 57000 बच्चों को यूनिफार्म चाहिए जिसकी सिलाई अब इसी केंद्र में होगी।स्कूली पोशाक अब तक विद्यालय के द्वारा खरीदा जाता था। अब जेएसएलपीएस से जुड़ी प्रशिक्षित महिलाएं इस पोशाक को तैयार करेंगी। गुणवत्तापूर्ण और समय पर यह पोशाक बच्चों को मिल सकेगा। साथ ही यहां के लगभग 150 परिवारों को प्रतिमाह 8-15 हजार रुपये की मासिक आमदनी हो रही है। अब तक पड़ोसी जिले गुमला और सिमडेगा से भी पोशाक निर्माण के लिए ऑर्डर प्राप्त हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इस केंद्र से जिले कक्षा 1-8 तक के छात्र-छात्राओं के पोशाक का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा जिले के केंद्रीय विद्यालय और निजी विद्यालय के  बच्चों का भी ड्रेस इस केंद्र में सिला जाएगा। महिलाएं स्वावलबी बनेंगी।
*10 छात्राओं के बीच पोशाक वितरित*
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कुल 10 छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया। इनमें सिफत परवीन, अंजू कुमारी, समा परवीन,शाइस्ता परवीन,यासमीन खातून, सलेहा खातून, तलत जबीं, सफीना खातून, आफरीन परवीन और सरस्वती कुमारी शामिल है।
*आज के कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिंज, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव,चंद्रशेखर प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि निशीत जायसवाल जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी, एडीएफ दिव्या तिवारी, वरुण शर्मा समेत स्थानीय पुरुष समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd