Home झारखंड किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगे वैक्सीन कैंप को उप विकास आयुक्त ने...

किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगे वैक्सीन कैंप को उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण कर लिया जायजा

रिपोर्ट नेहाल अहमद

किस्को(लोहरदगा): किस्को प्रखंड क्षेत्र में वैक्सीनेशन शिविर का शुक्रवार को उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिंहा द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान डीडीसी अखौरी शशांक सिंहा ने किस्को थाना के समीप लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण कर कर्मियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित किया। वहीं ग्राम पंचायत नवाडीह अंतर्गत नीनी गांव में लगने वाली साप्ताहिक शुक्रवार बाजार में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर केंद्र का उप विकास आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर ग्रामीणों को टीका दे रहे कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन देना सुनिश्चित करें ताकि जिले को जल्द से जल्द करोनामुक्त जिला बनाया जा सके। डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन जनता की सुरक्षा हेतु व्यापक पैमाने पर कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव को ले जागरूकता कार्यक्रम एवं कोविड का टीका दिलाने में प्रयासरत हैं ताकि लोगों को कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि लोहरदगा जिला बहुत जल्द कोरोनामुक्त जिला घोषित होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले को संक्रमण मुक्त जिला घोषित करने में बहुत जल्द सफलता प्राप्त होगी। इधर किस्को प्रखंड क्षेत्र का दौरा के क्रम में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर संचालित औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र में काम करने वाली महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सिलाई कढ़ाई कार्य में तेजी लाएं ताकि स्कूल कॉलेज खुलते ही ड्रेस की सप्लाई समय से किया जा सके। डीडीसी श्री सिन्हा ने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का देख-रेख कर रहे कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से दी गई दिशानिर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्रेस तैयार में गति लाएं ताकि समय से सभी स्कूलों में ड्रेस की आपूर्ति की जा सके। मौके पर किस्को थाना के सब इंस्पेक्टर जोस्फिना हेंब्रोम्ब, बीएओ शंकर प्रसाद, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार चौहान, पंचायत सचिव अजय कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular