उपायुक्त द्वारा तैयारियों को लेकर किया गया स्थल निरीक्षण
लोहरदगा/किस्को
किस्को प्रखण्ड में दिनांक 31.03.2021 को ब्रिकेटिंग प्लांट और औद्योगिक सिलाई केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम डाॅ रामेश्वर उरांव, मंत्री योजना-सह-वित्त, वाणिज्यक तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा धीरज प्रसाद साहू, सांसद राज्यसभा और सुदर्शन भगत, सांसद, लोहरदगा लोकसभा की उपस्थिति में संपन्न होगा। इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा स्थल निरीक्षण/भ्रमण किया गया और संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।ज्ञातव्य हो कि किस्को के तिसिया ग्राम के लैम्पस बिल्डिंग में ब्रिकेटिंग प्लांट एससीए मद 2020-21 से स्थापित किया गया है। इसमें पेड़ के सूखे पत्ते से ईंधन के लिए ब्रिकेटिंग तैयार किया जा रहा है। प्रतिदिन ग्रामीणों द्वारा जंगल से पेड़ के सूखे पत्तों को चुनकर लाया जा रहा है जिसके लिए उन्हें 2 रूपये/किलो सूखे पत्ते की दर से भुगतान किया जा रहा है। इस प्लांट का संचालन स्थानीय वन अधिकार समिति व सहकारिता के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। एससीए मद से ही किस्को प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड कार्यालय में औद्योगिक सिलाई केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें वर्तमान में सरकारी विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक तैयार किया जा रहा है। यह उत्पादन सक्षम महिला उत्पादन समूह द्वारा किया जा रहा है। इन महिला समूहों को कुडू प्रखण्ड के चिरी स्थित दीनदयाल उपायध्याय कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में 60 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है।
*आज के भ्रमण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, एडीएफ दिव्या तिवारी, एडीएफ वरूण शर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिल मिंज समेत अन्य मौजूद थे।