बिजली विभाग की ओर से किस्को में लगा जर्जर 220 वोल्ट का बिजली तार जर्जर होने के बाद भी बदला नहीं जा रहा है। न ही तार को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है। वर्षों से जर्जर तार जैसे तैसे मरम्मत कर काम चलाया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन बिजली फॉल्ट होते रहता है। इसी कारण सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास झुका हुआ बिजली तार में ट्रक फंसने से तार टूट गया। जिससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। यही कारण है कि लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार जर्जर तारों को बदलकर कवर का तार लगाना है परंतु विभाग की ओर से नहीं बदला गया। यहां पर 220 वाल्ट के बिजली तार करीब 8 से 10 फुट की ऊंचाई में है। जिससे वाहन से गुजरने के दौरान घटना घटती रहती है।
किसको प्रखंड मुख्यालय में लगा जर्जर बिजली तार ट्रक के फंसने से टूटा, बिजली व्यवस्था भी बाधित
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश