अंधविश्वास के चक्कर में दो पक्षों में मारपीट, थाने में एक ने कराया मामला दर्ज।
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकी पंचायत के ग्राम कोचा में शनिवार को दोपहर दो परिवारों में आपसी रंजिश व अंधविश्वास के जाल में फंसकर दो परिवार वालों के बीच में जमकर मारपीट हुई जिसमें कोचा निवासी हुसैन शाह का पुत्र शमीम शाह को गंभीर रुप से चोटें आई है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कोचा निवासी गफ्फार शाह अपने दो बेटे इरशाद शाह और इरफान शाह के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर हुसैन शाह के पुत्र शमीम शाह पर ये कहकर जानलेवा हमला कर दिया कि तेरे पिताजी हुसैन शाह बिसाहा है जिसके वजह से हमारे घर परिवार के लोग हमेशा परेशान रहते हैं। इधर घटना में घायल हुए युवक शमीम शाह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्षों से गफ्फार शाह और इनके परिवार के सभी सदस्य छोटी-छोटी बात और डायन बिसाही की बात बोलकर हमारे परिवार वालों के साथ हमेशा मारपीट एवं विवाद पर उतारू होते रहे हैं। इस बार गफ्फार शाह और उनके पुत्र इरफान शाह इरशाद शाह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर न सिर्फ हमारे साथ मारपीट की बल्कि हमें अधमरा भी कर डाला जिससे हमारे परिवार के सभी सदस्य काफी सकते में है कभी भी गफ्फार शाह अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मेरे घर परिवार वालों के साथ कोई बड़ी अनहोनी कर सकते हैं। इधर इस संदर्भ में शमीम शाह किस्को थाने में घटना की सूचना देकर जांच पड़ताल कर अग्रतर कार्रवाई करने की मांग की है।