झुमरीतिलैया(कोडरमा)। भारतीय रेल और आईआरसीटीसी के सौजन्य से 17 जनवरी से स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जो काफी कम खर्चे पर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ साथ शिर्डी का भी दर्शन करवाएगा। 17 जनवरी को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी और चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया रुकते हुए कियूल के रास्ते तिलैया, राजगीर, नालंदा बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना और दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय जंक्शन होते हुए उज्जैन, द्वारिका, शिर्डी स्टैचू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराएगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 11 हजार 340 रुपए का दर निर्धारित किया गया है। फिलहाल 800 सीटों में 600 टिकट की बुकिंग की जा चुकी है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए सब्सिडी देती है इसी कारण काफी कम खर्चे पर धार्मिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि काफी कम खर्च पर यात्रियों को यह भ्रमण कराया जा रहा है उसमें खाने-पीने और घूमने के अलावे रहने और ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावे ट्रेन के हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मी के अलावे डॉक्टर ही मौजूद रहेंगे। यह पूरा टूर 12 दिन और 11 रात का होगा। राजेश कुमार ने बताया कि बुकिंग के लिए इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर पश्चिमी गांधी मैदान पटना 1 या दूरभाष संख्या 97 71440056, 977144 0052, 9771440013, 9771440031 से प्राप्त कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोडरमा के फूड प्लाजा में भी बुकिंग के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकता है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक के अलावा वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया मैनेजर अरविंद कुमार चौधरी, पर्यवेक्षक पिंटू कुमार और प्रभाकर कुमार मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों के बीच केक काटकर अरविंद कुमार चौधरी ने अपना जन्मदिन भी मनाया।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश