कोडरमा// नगर पंचायत की ओर से समाहरणालय परिसर में 25 लाख का सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा है। उल्लेखनीय है कि इसे बने हुए छह महीना हो गया है, लेकिन अभी तक नहीं खुलने के कारण लोगों को परेशानियां हो रही है। जब से शौचालय बना तब से एक बार भी शौचालय नहीं खोला गया। लोगों ने बताया कि नगर पंचायत में कई वार्ड में शौचालय बना दिये गये हैं, लेकिन एक भी शौचालय एक बार भी खुला ही नहीं। कार्यपालक अधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल से पूछे जाने पर बताया कि लाइन और कर्मी के नहीं रहने के कारण शौचालय चालू नहीं हुए हैं, लेकिन 3-4 दिनों में चालू हो जाएगा।
