कोडरमा// तिलैया थाना क्षेत्र में गत 24 फरवरी को स्टूडियो संचालक रौशन कुमार सिन्हा की हत्या मामले का हुआ उद्भेदन। पुलिस ने दो आरोपी रत्नाकर पांडे और रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया रॉड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी एम तमिल वानन ने बताया कि प्रेम संबंधों के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मृतक रौशन कुमार सिन्हा जिस लड़की से प्रेम करता था, उसी के भाई रत्नाकर ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
JharkhandJharkhand NewsKoderma
तिलैया थाना क्षेत्र में गत 24 फरवरी को स्टूडियो संचालक रौशन कुमार सिन्हा की हत्या मामले का हुआ उद्भेदन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश