Home झारखंड कृषि विभाग ने प्रखंड मुख्यालय में खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया...

कृषि विभाग ने प्रखंड मुख्यालय में खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

राँची:- मांडर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी ने किया। कार्यशाला में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि लाभान्वित लाभुकों को यथाशीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड का फार्म भरने का आग्रह किया एवं अपने अपने गाँव के कृषक मित्र व जनसेवक से सम्पर्क कर फार्म जमा करने को कहा। वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने किसानों को गाय बकरी व सुवर पालन की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया पर जानकारी दी। प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक बीटीएम बरदानी लकड़ा ने कहा कि नावांटाँड के पैतीस कृषकों को मक्का एवं अरहर प्रव्य्क्षण अंतर फसल विधि से करने की तकनीकी बताई। मौके पर सभी पंचायत के कृषक मित्र, सभी जनसेवक, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष इमानुएल रोशन तिग्गा एवं पंचायत से आए हुए किसान उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा अधिग्रहित भूमि में ग्रामीण ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुए उग्र।

भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा भंडरा प्रखंड में शौचालय निर्माण