कुडू प्रखंड में ट्रामा सेंटर का भवन 1 वर्ष पूर्व बनकर तैयार है लेकिन यह आज तक चालू नहीं हुआ है। कुडू एक्सीडेंटल जोन है यहां पर ज्यादातर सड़क दुर्घटना होता है लेकिन ट्रामा सेंटर चालू नहीं होने के कारण इस क्षेत्र की जनता इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं ।राजनीति कार्यकर्ता आलोक कुमार साहू अपने सहयोगियों के साथ कुडूअस्पताल परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर भवन का मुआयना किए ।मौके पर उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि भवन लगभग 1 वर्ष पूर्व बनकर तैयार है इसको चालू करने के लिए डॉक्टर एवं ट्रामा सेंटर में उपयोग होने वाले सामग्री की आवश्यकता होगी जो यहां उपलब्ध नहीं है ।मौके पर श्री साहू ने सिविल सर्जन से वार्ता कर इसे शीघ्र चालू करने की मांग की है श्री साहू ने कहा कि पलामू एवं रांची राजधानी के मध्य में कुडू पड़ता है ड्रामा सेंटर चालू होने से लातेहार, पलामू ,चतरा जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा ।सिविल सर्जन ने आलोक कुमार साहू को बताया कि ट्रामा सेंटर चालू करने की सारी व्यवस्था राज्य स्तर से होगा ।श्री साहू ने तुरंत स्वास्थ्य ,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से वार्ता कर ट्रामा सेंटर को शीघ्र खोलने की मांग किए सचिव ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। मौके पर लाल धनंजय नाथ शाहदेव, मनीष शर्मा, पप्पू शाहदेव,सोमनाथ मुंडा, संजय उरांव भी उपस्थित थे।
ट्रामा सेंटर का भवन 1 वर्ष पूर्व बनकर तैयार है लेकिन यह आज तक चालू नहीं हुआ है
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश