Home झारखंड पीएलएफआई कुख्यात सक्रिय सदस्य एवं आजीवन कारावास के अपराधि देशी कट्टा के...

पीएलएफआई कुख्यात सक्रिय सदस्य एवं आजीवन कारावास के अपराधि देशी कट्टा के साथ हुई गिरफ्तार

रिपोर्टर नेहाल अहमद

पुलिस के लिए सिरदर्द अपराधी गिरफ्तार

किस्को/लोहरदगा। लोहरदगा जिला पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य संदीप भगत एवं अबारीक अंसारी को गिरफ्तार करने में किस्को एवं जिले की पुलिस टीम सफलता प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा के आदेशानुसार टीम गठित कर पुलिस ने सिमडेगा औऱ टंडवा पुलिस के सहयोग से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कुख्यात सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों अपराधियों को कांड संख्या 18/21 धारा- आर्म्स एक्ट एंव 17सीएलए एक्ट के तहत आज सोमवार को लोहरदगा न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है। उपाधिक अभियान दीपक कुमार पांडेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, किस्को अंचल पुलिस निरीक्षक चन्द्रमोहन हांसदा, कुड़ू थाना प्रभारी अनिल उरांव, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद एंव किस्को थाना के सब इंस्पेक्टर जोस्फीना हेम्ब्रोम एसआई शंभू सिंह, एएसआई अविनाश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई के कुख्यात सदस्य सेमरडीह निवासी संदीप भगत पिता रामकृष्णा भगत एवं सक्रिय अपराधी किस्को अम्बा टोली निवासी अबारिक अंसारी उर्फ छोटू पिता नेजाम अंसारी जो लोहरदगा जिला के कई कांडों में वांछित था। विगत दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक था। साथ ही किस्को प्रखंड एवं पेशरार प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य में ठेकेदार से लेवी लेने के लिए जगह-जगह पोस्टर बाजी कर रहे थे। बीते 16 जून 2021 को किस्को बाजार टांड़ में पोस्टरबाजी किया गया था जिसमें लेवी नहीं मिलने पर फौजी कार्रवाई भुगतने को तैयार रहने की धमकी भी दिया गया। जिससे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य के ठेकेदार एवं व्यवसाय वर्ग के लोगों में भय व्याप्त हो गया। उक्त दोनों अपराधी हाल ही में किस्को औऱ पेशरार थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देकर अलग अलग जिलों में रह रहे थे। उल्लेखनीय है कि अबारीक अंसारी के द्वारा चार दिन पूर्व किस्को मुख्य चौक में पोस्टरबाजी कर पुलिस को चुनौती देने का दुस्साहस काम किया था। जबकि संदीप भगत के घर से पिछले माह किस्को पुलिस ने 5 हथियार बरामद किया था औऱ पीएलएफआई में सक्रिय सदस्य था। इसके अलावे संदीप भगत एवं अबारिक अंसारी का लोहरदगा जिले के विभिन्न थानों सहित अन्य जिलों में भी कई मामलों में कांड दर्ज हैं।

Advertisement

Share this:

Advertisement

Previous articleपीएलएफआई का कुख्यात सक्रिय सदस्य एंव अपराधी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार, विभिन्न मामलों में दोनों थे फरार
Next articleजनसेवी आशुतोष तिवारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

रैयत विस्थापित मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पिपरवार से मासीलौंग कई जत्थे में लोग गए

झारखण्डी एकता संघ संस्था मुम्बई में झारखंडी प्रवासी मज़दूरों के समस्याओं को लेकर किया बैठक।

आजसू पार्टी ने कुडू प्रखंड के सभी पंचायत प्रभारियों की सूची की जारी।

विरोधी दल के मुख्य सचेतक विरंची नारायण पहुंचे लोहरदगा हेमंत सरकार के कार्यशैली पर साधा निशाना

fmovies f2movies sflix soap2day movies moviesjoy primewire yesmovies swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd 123 movies 123 tv shows hd 123moviesfree 123movies watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies free online watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online free