नही बक्शे जाएंगे अफीम तस्कर:- पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन
कुन्दा:- कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बौधाडीह पंचायत के कई गाँव के वन भूमि ले लगे अवैध रूप से पोस्ते की खेती को नस्ट करने हेतु अभियान को शुरू करते हुए पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन एंव वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह के नेतृत्व मे कुन्दा थाना के थाना प्रक्षिषु थाना प्रभारी भोला नाथ प्रमाणिक, रामदेव कुमार, एयसआई राजेश राम , गौकरण कुमार एंव सशस्त्र बल के साथ बतखेता, भूरहा चाया के जंगल मे वन विभाग के जमीन पर करीब 5 एकड भूमि पर अवैध रूप से अफीम/ पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया जिसमे ट्रेक्टर का प्रयोग किया गया । उक्त बातों की जानकारी देते हुए सख्त लब्जे में पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने कहा कि किसी भी हाल में अफीम तस्करों को नही बक्शा जाएगा क्योंकि पूलिश प्रसासन खेती करने वाले भोले भाले ग्रामीणों से पूर्व में आग्रह किया गया था कि रातो रात अमीरी का सपना चंद पैसे के लिए न देखे और अवैध खेती को छोड़ फल फूल व सब्जी की खेती कर अपने जीवन को सफल करे । वही आगे कहा कि पोस्ते की अवैध खेती में लगे अफीम तस्करों को चिन्हित कर नाम पता का सत्यापन कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया जायेगा । वही मौके से किसी की गिरफ्तारी नही की गई।