कुडू – लोहरदगा : कुडू शहर में पांच दुर्गा पूजा समितियों के पंडाल सहित प्रखंड में कुल 36 पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पट खुलने के बाद सेे लोगों का पूजा पंडालों में आना जारी है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार दुर्गा पूजा की रौनक अन्य वर्षों की तुलना में काफी फीकी है। सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए लोग पूजा मना रहे हैं। इस बार सरकार व प्रशासन के निर्देश के अनुरूप छोटी प्रतिमा, भव्य पूजा पंडाल न बनाकर साधारण मंडप बनाकर पूजा की जा रही है। सभी जगहों पर पूजा समिति के कार्यकर्ताओं, प्रशासन और पुरोहितों ने सोशल डिस्टेंसिंग सरकारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए विधिवत पूजा पाठ कराया गया। इस बार भी कुडू टाउन में पांच पूजा समितियों दुर्गाबाड़ी कुडू, जय माता दी दुर्गा पूजा समिति नीचे स्टैंड, मा भवानी संघ दुर्गा पूजा समिति निचे स्टैंड, मां शक्ति पूजा समिति बस स्टैंड, मा अंबे दुर्गा पूजा समिति ब्लॉक मोड़ कुडू के अलावे पंडरा, माराडीह, जिलिंग, रुद, बरवाटोली, जिंगी, जिमा, लावागाई, सुकमार, विश्रामगढ, चापी, सलगी आदि गांवों में विधिवत दुर्गा पूजा की जा रही है। सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल के जवान की तैनाती की गई है। वही पूरे इलाके में शांति व सद्भावनापूर्ण ढंग से पूजा सम्पन्न कराने के लिए प्रखंड प्रशासन और पुलिस के जवान इलाके पर भर्मण कर नजर बनाए हुए है।
कुडू के पूजा पंडालों में उमड़ा आस्था का सैलाब।सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए हुई महाअष्ठमी पूजा।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश