कुडू – लोहरदगा : कुडू के नवपदस्थापित अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कुडू थाने में शनिवार को एक युवक पर कार्यालय में घुस कर सरकारी कागज़ात को फाड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। घटना शुक्रवार 19 मार्च संध्या 5 बजे की है। सीओ ने थाना में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि वे अपने कार्यालय में सरकारी कार्य का निपटारा कर रहे थे। तभी प्रखण्ड के कड़ाक गांव निवासी कुलदीप साहू उर्फ़ कुलदीप कुमार नामक युवक वहां पहुंचा और ठिकेदारी के कग्ज़ात के बारे में पूछने लगा। जिसपर उन्होंने बताया कि आप एक आवेदन दे दें उसी आधार पर कारवाई की जायेगी। जिसपर उसने कहा कि मैं आरटीआई कार्यकर्ता हूँ जितना लिख के दिया हूँ उसी में हस्ताक्षर कीजिये। मेरे द्वारा आवेदन मांगने पर वो भड़क गया और मेरे टेबल पर रखे ठिकेदारी प्रपत्र जो अंचल के रजिस्टर क्रमांक 65 दिनांक 18/03/2021 पर अंकित है उठाकर फाड़ दिया और फ़टे कागज़ को अपने साथ लेकर चला गया। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि कुलदीप साहू उर्फ़ कुलदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। छानबीन जारी है। जल्द कारवाई की जाएगी।
कुडू के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने एक युवक पर दर्ज कराया केस।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश